किशमिश एक ऐसा ड्राई फ्रूट जिसके स्वास्थ्य लाभों से हर कोई भली-भांति परिचित है. इसका सेवन लोग अलग-अलग तरीकों से करते हैं. कुछ लोग इसको सूखा खाते हैं तो वहीं कुछ लोग इसको पानी में भिगोकर इसका सेवन करते हैं. वहीं कुछ लोग किशमिश के पानी का सेवन भी करते हैं. लेकिन बात जब डायबिटीज पेशेंट की आती है तो सवाल ये उठता है कि क्या जिन लोगों को डायबिटीज है वो किशमिश का सेवन कर सकते हैं. डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें आपको अपने खान-पान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. जिसमें मीठी चीजों से उन्हें दूरी बना लेनी होती है. ऐसे में सवाल उठता है क्या डायबिटीज के मरीज किशमिश का सेवन कर सकते हैं या नही?
डायबिटीज में किशमिश खा सकते हैं? (Are raisins good for a diabetic)
किशमिश में नेचुरल शुगर होती है और इसे अंगूर को सुखाकर बनाया जाता है. अंगूर से बने होने के कारण इसमें नेचुरल चीनी और कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में पाया जाता है. अगर डायबिटीज के मरीज इसका सेवन करना चाहते हैं तो उनको इसके सेवन की मात्रा का खास ख्याल रखने की जरूरत हो सकती है. इसके साथ ही इसका सेवन अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद करने में ही बेहतरी होती है. अगर आप भी डायबिटिक हैं तो इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर करें.
Leave a Reply